शीला दीक्षित ने कहा, उप-चुनाव का सामना करे AAP, कांग्रेस को होगा फायदा

शीला ने कहा कि आम आदमी पार्टी को निशाना नहीं बनाया जा रहा, बल्कि उसने जो किया है उसके लिए उसे दंडित किया जा रहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्ली कांग्रेस चीफ शीला दीक्षित ने 3 नए कार्यकारी अध्यक्षों को दी नई जिम्मेदारियां

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (फोटो- IANS)

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि मतदाताओं का भरोसा केजरीवाल सरकार से उठ गया है। उन्होंनें कहा कि दिल्ली में होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस को फायदा होगा।

Advertisment

केजरीवाल का बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'वह चुनाव से बचने की कोशिश कर रहे हैं। यदि वे सभी 20 सीटें जीतने में सक्षम होते तो अयोग्यता को कोर्ट में चुनौती नहीं देते।'

शीला दीक्षित ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा, 'आखिरकार अयोग्यता के मामले पर राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किया है।' बता दें कि 'लाभ का पद' के मामले में केजरीवाल सरकार के 20 विधायकों को राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की सिफारिश पर ओयग्य करार दिया था।

उप चुनाव में कांग्रेस के फायदे को लेकर सवाल में शीला दीक्षित ने कहा, 'हां, मुझे निश्चित तौर पर ऐसा लगता है और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि जब यह होगा तब हम निश्चित तौर पर अपनी स्थिति बेहतर बनाएंगे।' 

बातचीत के दौरान शीला ने कहा कि आम आदमी पार्टी को निशाना नहीं बनाया जा रहा, बल्कि उसने जो किया है उसके लिए उसे दंडित किया जा रहा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

congress Sheila dikshit AAP bypolls arvind kejriwal
      
Advertisment