दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि मतदाताओं का भरोसा केजरीवाल सरकार से उठ गया है। उन्होंनें कहा कि दिल्ली में होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस को फायदा होगा।
केजरीवाल का बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'वह चुनाव से बचने की कोशिश कर रहे हैं। यदि वे सभी 20 सीटें जीतने में सक्षम होते तो अयोग्यता को कोर्ट में चुनौती नहीं देते।'
शीला दीक्षित ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा, 'आखिरकार अयोग्यता के मामले पर राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किया है।' बता दें कि 'लाभ का पद' के मामले में केजरीवाल सरकार के 20 विधायकों को राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की सिफारिश पर ओयग्य करार दिया था।
उप चुनाव में कांग्रेस के फायदे को लेकर सवाल में शीला दीक्षित ने कहा, 'हां, मुझे निश्चित तौर पर ऐसा लगता है और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि जब यह होगा तब हम निश्चित तौर पर अपनी स्थिति बेहतर बनाएंगे।'
बातचीत के दौरान शीला ने कहा कि आम आदमी पार्टी को निशाना नहीं बनाया जा रहा, बल्कि उसने जो किया है उसके लिए उसे दंडित किया जा रहा है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau