Advertisment

दमोह में गौवंश चोरी के शक में सिर मुंडाया, मूंछ काटी

दमोह में गौवंश चोरी के शक में सिर मुंडाया, मूंछ काटी

author-image
IANS
New Update
Shaved hi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गौवंश चोरी के शक में एक युवक के सिर के आधे बाल काटने के साथ आधी मूंछ काटने का मामला सामने आया है। पीड़ित की षिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों देहात थाना के दमोह नाका पुलिस चैकी क्षेत्र के माड़ूताल गांव में एक युवक पर गांव वालों केा गाय चुराने का शक था, इसी के चलते गांव वालों ने उसके सिर के आधे हिस्से के बाल काट दिए और आधी मूॅछ भी काटी।

गांव वालों का कहना है कि आरोपी पहले भ्ीा गायों की चोरी कर चुका है। अब फिर उसने ऐसा किया इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए गांव वालों ने यह सजा दी है।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और शिकायत पुलिस तक पहुॅची। पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार ने संवाददाताओं केा बताया है कि माड़ूताल गांव के छेदा राजपूत नामक युवक से गांव के लोगों ने गाय चेारी के शक में मारपीट की और उसका मुंडन किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment