/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/03/88-shatrughan-sinha.jpg)
एक कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ शत्रुघ्न सिन्हा (फोटो- IANS)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सासंद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपने बयान से नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है। इस बार उन्होंने नसीहत के लहजे में नीतीश सरकार को चेतावनी दे डाली है।
सासंद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 'मित्रों' काम शुरू कर दो नहीं तो 'अर्जुन' सत्ता हथियाने को तैयार है, क्योंकि अब चुनौती उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है।
ट्वीटर पर उन्होंने लिखा, 'एनडीए में शामिल मेरे दोस्त बिहार के लिए काम करना शुरू कर दो नहीं तो अर्जुन यानी तेजस्वी यादव आपकी जगह हथियाने के लिए तैयार है। तेजस्वी की चुनौती की गूंज बिहार के कोने कोने में गूंज रही है।'
My dear friends of NDA Coalition! Start performing & executing for the state of Bihar or else...there are "Arjuns waiting to take over"...as Tejashwi Yadav's @yadavtejashwi challenge echoes in all corners of Bihar...Jai Bihar! Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 2, 2018
इससे पहले बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी नीतीश सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को बकवास और आम चुनावों से पहले इसे महज घड़ियाली आंसू करार दिया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau