शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार को चेताया, कहा-काम करो मेरे दोस्त नहीं तो आ रहा है तेजस्वी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सासंद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपने बयान से नीतीश सरकार की किरकिरी करवा दी है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सासंद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपने बयान से नीतीश सरकार की किरकिरी करवा दी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार को चेताया, कहा-काम करो मेरे दोस्त नहीं तो आ रहा है तेजस्वी

एक कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ शत्रुघ्न सिन्हा (फोटो- IANS)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सासंद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपने बयान से नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है। इस बार उन्होंने नसीहत के लहजे में नीतीश सरकार को चेतावनी दे डाली है।

Advertisment

सासंद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 'मित्रों' काम शुरू कर दो नहीं तो 'अर्जुन' सत्ता हथियाने को तैयार है, क्योंकि अब चुनौती उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है।

ट्वीटर पर उन्होंने लिखा, 'एनडीए में शामिल मेरे दोस्त बिहार के लिए काम करना शुरू कर दो नहीं तो अर्जुन यानी तेजस्वी यादव आपकी जगह हथियाने के लिए तैयार है। तेजस्वी की चुनौती की गूंज बिहार के कोने कोने में गूंज रही है।'

इससे पहले बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी नीतीश सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को बकवास और आम चुनावों से पहले इसे महज घड़ियाली आंसू करार दिया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Shatrughan Sinha Tejashwi yadav Nitish Kumar
Advertisment