/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/28/32-FotorCreated.jpg)
भारतीय जनता पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को मशहूर उपन्यासकार चेतन भगत पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर निशाना साधा। शत्रुघ्न सिन्हा ने सारे ट्वीट चेतन भगत के उस इनटरव्यू को लेकर किया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की तुलना वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी से की थी।
बीजेपी में सिन्हा को आडवाणी का करीबी माना जाता है। उन्होंने एनडीए का पीएम उम्मीदवार आडवाणी को बनाने की बात भी कही थी ऐसे में सिन्हा को चेतन भगत के द्वारा राहुल गांधी को आडवाणी से तुलना नगवार गुजरा।
उन्होंने ट्वीट्स में लिखा, 'मैं हमारे बुद्धिजीवी मित्र चेतन भगत से थोड़ा निराश हूं जो कल को राष्ट्रीय चैनलों पर ”सरकारी और दरबारी” की तरह सुनाई दिए। हमारे दोस्त और वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वह रिजल्ट ओरियंटेड नहीं हैं और हटाए जाने चाहिए, मुझे लगता है कि उन्होंने हमारे बेहद सम्माननीय, योग्य और स्वीकार्य नेता, दोस्त, दार्शनिक और गाइड माननीय लालकृष्ण आडवाणी के साथ गैर-जरूरी तुलना की।'
I am a little disappointed in our intellectual friend Chetan Bhagat who sounded like a “Sarkari and Darbari” on National Channels yesterday
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 28, 2017
सिन्हा ने आगे लिखा, 'मैं आपसे क्षमा चाहता हूं चेतन! क्या आडवाणी सच में इसलिए हटाया गया था क्योंकि उन्होंने काम नहीं किया था, या कुछ लोगों के डर, संकुचिता और असुरक्षा या शायद हितों के चलते उन्हें काम करने की अनुमति नहीं थी और सीन से हटवा दिए गए। क्या सब लोग यह बात जानते हैं?।'
और पढ़ें: मुझे स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया: शत्रुघ्न सिन्हा
उन्होंने आगे लिखा,' आज आडवाणी और यहां तक कि मेरे जैसे लोग भी किसी अभियान में नहीं दिखते, इसलिए नहीं कि हमें जांच-परखने के बाद प्रभावशाली नहीं पाया गया, बल्कि इसलिए जिसे शायद आप इसे घर की राजनीति कह सकें। हम पार्टी के भीतर अनुशासन में विश्वास रखते हैं और कोई विवाद नहीं खड़ा करना चाहते। हमें बुलाया नहीं गया और आज प्रचार के खत्म होने तक हमारी रुचि भी नहीं रह गई है।'
आडवाणी के लिए एक बार फिर उन्होंने लिखा, ' मैं आडवाणी का वफादार हूं। मैं पार्टी में जो कुछ भी हूं, उसकी मुख्य वजह वही हैं। 2 सीटों से लेकर पार्टी आज जहां तक पहुंची है, उस वृद्धि और समृद्धि के पीछे अगर पूरी तरह से नहीं, तो अधिकतर योगदान आडवाणी जी के नेतृत्व का है।'
I am an Advani loyalist. Whatever I am in the Party is mainly because of him. The growth and prosperity of the party from 2 seats.....
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 28, 2017
और पढ़ें:शत्रुघ्न सिन्हा बोले, 'मैं तो कम्पाउंडर बनने लायक भी नहीं था, स्वास्थ्य मंत्री बन गया'
सिन्हा चेतन भगत से इतने खफा दिखे कि उन्होंने चेतन को नसीहत तक देदी। उन्होंने लिखा, 'मेरे दोस्त चेतन! मैं आपको एक बुद्धिजीवी की तरह देखता हूं, लेकिन सलाह देता हूं कि आप छद्म बुद्धिजीवी न बनिएगा। कृपा करके आडवाणी की के करोड़ों समर्थकों को चोट न पहुंचाएं। हमें उनपर बेहद विश्वास है। आडवाणीजी और पार्टी दीर्घायु हो।'
My friend Chetan! I see you as an intellectual, but advise you to not slip into becoming a pseudo intellectual...
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 28, 2017
Source : News Nation Bureau