/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/18/62-shatrughansinha.jpg)
नोटबंदी फैसले को लागू करने के तरीके पर उठाए सवाल-ANI
नोटबंदी के फ़ैसले पर सरकार अब तक विपक्ष और सहयोगी दलों के निशाने पर तो थी ही अब उनकी पार्टी के सांसद भी फैसले लागू करने के तरीक़े पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
पटना साहिब से लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार के नीतियों को लेकर नहीं बल्कि लागू करने के तरीके पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी को लेकर जो निर्णय लिया है वो प्रशंसनीय है लेकिन इसे लागू करने से पहले उन्हें होमवर्क भी करना चाहिए था।'
Step taken by PM Modi is highly appreciable, but #demonetization is implemented without doing any homework: BJP MP Shatrughan Sinha pic.twitter.com/Dr50CoTTr6
— ANI (@ANI_news) November 18, 2016
सांसद ने काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर कहा, 'अगर सरकार इसे सर्जिकल स्ट्राइक मानती है तो उन्हें पोस्ट सर्जिकल स्ट्राइक यानि की इसके प्रभाव को लेकर भी पहले ही सोचना चाहिए था।'
If they consider #Demonitization as a surgical strike, then they should have also prepared for post surgical strike situations: S Sinha pic.twitter.com/7x9f82zO8i
— ANI (@ANI_news) November 18, 2016
इससे पहले सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी लागू करने के तरीके को ग़लत ठहराया था और ममता बनर्जी के साथ राष्ट्रपति भवन के सामने पैदल मार्च कर अपना विरोध दर्ज किया था।
हालांकि बॉलीवुड नोटबंदी के फैसले पर लगातार सरकार का साथ दे रही है। हालिया बयान में बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने कहा, 'अगर कोई आम लोगों के लिए देश हित में कुछ काम कर रहा है तो निश्चय ही उनका समर्थन होना चाहिए।'
I think anyone who is doing common good for the nation must be supported: Actor Abhishek Bachchan #demonetizationpic.twitter.com/LXFbvoYAOR
— ANI (@ANI_news) November 18, 2016
ज़ाहिर है सरकार ये दावा कर रही है की इस फ़ैसले से काला धन पर लगाम लगेगा, लेकिन एक सच ये भी है की इस फ़ैसले से हाल के दिनों में आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।