/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/24/71-shatrughansinha.png)
BJP leader Shatrughan Sinha
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर सरकार के सर्वे की जमकर आलोचना की है। दो दिन पहले ही प्नधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ऐप के ज़रिये नोटबंदी पर सर्वे कराकर उनसे राय मांगी थी।
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी App पर 30 घंटे में 5 लाख लोगों ने दी राय, कहा- नोटबंदी से खत्म होगा भ्रष्टाचार
शॉटगन ने बिना नाम लिये सरकार और उसके सर्वे पर निशाना साधा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने येूं तो अपनी ट्वीट में सरकार या मोदी का नाम कहीं नहीं लिया है पर प्रहार नोटबंदी के फैसले को लेकर ही है। जैसे एक ट्वीट में उन्होने आरोप लगाया कि ऐसी सुनियोजित खबरें और सर्वे कराना ठीक नहीं है। ये सब हवा हवाई बाते हैं।
Let's stop living in a fools' paradise and getting carried away by planted stories & surveys conducted by vested interests. Get into the....
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 23, 2016
आगे उन्होंने ट्वीट किया, 'मामले की गहराई में जाना चाहिए। गरीबों के दुख, तकलीफ, महिलाओं, वोटरो व अपने चाहने वाले समर्थकों की परेशानियों को समझना चाहिए। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'हमारी मां-बहनों के द्वारा सालों से जमा किये गये पैसों को काले धन से जोड़ना ठीक नहीं है।'
..depth of the subject. Must understand the pain of the poor, suffering, well wishers, voters, supporters & women. Hard earned &....
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 23, 2016
...well Intentioned savings over many years of our mothers & sisters for emergency can't be equated with black money.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 23, 2016
मोदी के इस ऐप के सर्वे में लोगों से दस सवाल पूछे गये थे। खबर है कि पिछले दो दिन में पांच लाख से भी ज्यादा लोगों नें इस ऐप के ज़रिये मोदी तक अपनी बात पहुंचाई है। खबर ये भी है कि 90 फीसदी लोगों ने नोटबंदी के फैसला को सही कदम बताया है।
Source : News Nation Bureau