लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से टिकट कटने के बाद बिहार के पटना साहिब से सांसद और पार्टी से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है. सिन्हा ने शनिवार को बिहार में एनडीए प्रत्याशियों के घोषणा के बाद ट्वीट कर न्यूटन के तीसरे नियम की याद दिलाते हुए कहा कि हर क्रिया की बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को टिकट नहीं दिये जाने पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की.
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, 'सरजी, राफेल बाबा और चालीस चौकीदार खेलने के बजाय यह सही समय है कि अगर अभी भी आप कुछ कर सकते हैं तो करिये. जल्द नुकसान की भरपाई कीजिए. यह चिंताजनक है, कुछ लोगों के अनुसार शर्मनाक है, जो आपके लोगों ने किया वो अपेक्षित था. सबसे सम्मानित मित्र, दार्शनिक, पथ-प्रदर्शक, पितातुल्य और पार्टी के सबसे बेहतरीन नेता एल के आडवाणी को राजनीतिक जगत/चुनाव से दूर किया गया.'
उन्होंने लिखा, 'आडवाणी के बदले ऐसे आदमी को लाया गया जो पार्टी अध्यक्ष है लेकिन उनकी छवि और व्यक्तित्व कहीं से उनसे (आडवाणी) से नहीं मिलती है. यह जानबूझकर किया गया और यह देश के लोगों के साथ ठीक नहीं हुआ.'
उन्होंने लिखा, 'वह एक पिता के समान हैं और एक पितातुल्य व्यक्ति के साथ कोई इस तरह का व्यवहार करने की इजाजत नहीं देगा. आपने और आपके लोगों ने जो मेरे साथ किया है, वह फिर भी बर्दाश्त करने लायक है. मैं आपके लोगों को उसी तरीके से जवाब देने के योग्य हूं. न्यूटन का तीसरा नियम याद कीजिए, हर क्रिया की बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है.'
और पढ़ें : प्रियंका गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, चौकीदार को लेकर कह दीं ये बड़ी बात
उन्होंने लिखा कि, 'लेकिन इसी तरीके का व्यवहार यशवंत सिन्हा जी से शुरू होते हुए, पार्टी के उच्च निर्माताओं में एक अरुण शौरी, मुरली मनोहर जोशी जी और अब एल के आडवाणी जी के साथ हुआ. लोग इन सबका करारा जवाब देने के लिए इस वक्त को देख रहे हैं जो वन मैन शो और टू मैन आर्मी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है. आडवाणी जी जिंदाबाद, जय हिंद!'
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अब तक पार्टी नहीं छोड़ी है लेकिन लंबे समय से बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है.
अभी हाल ही में उन्होंने पार्टी छोड़ने का इशारा करते हुए ट्वीट कर अपने खास अंदाज में लिखा था, मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, (शायद) तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे.
Source : News Nation Bureau