सोनभद्र में सोने पर शशि थरूर का तंज, टन-टना-टन बातें बंद करे सरकार

सोनभद्र में हजारों टन सोना मिलने का दावा खारिज होने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार टन-मन-धन (Tonne-mann-dhan) को लेकर इतनी जुनूनी क्यों है?

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Shashi Tharoor Prediction

शशि थरूर( Photo Credit : फाइल फोटो)

सोनभद्र (Sonbhadra) में हजारों टन सोना होने का दावा खारिज होने के बाद से सरकार की काफी किरकिरी हो रही है. अब कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सरकार की खिल्ली उड़ाई है. थरूर ने कहा है कि इस सरकार को टन-टना-टन बातें कम करनी चाहिए. थरूर ने तंज कसते हुए कहा कि टन-मन-धन को लेकर ये सरकार जुनूनी हो गई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार को असल मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisment

दावे से यूपी सरकार हुई थी गदगद
सोनभद्र में हजारों टन सोना मिलने के दावे से यह जिला रातों रात सुर्खियों में आ गया. मीडिया में लगातार इसकी चर्चा होने लगी. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसे भगवान राम का आशीर्वाद कहा. सोनभद्र जिले के खनिज अधिकारी के.के. राय ने शुक्रवार को दावा किया था कि सोनभद्र की सोन पहाड़ी और हरदी पहाड़ी में क्रमश: 2,943.26 टन और 646.16 टन सोने का भंडार मिला है.

यह भी पढ़ेंः सोनभद्र में सोने का टूटा सपना, 3000 टन नहीं सिर्फ 160 किलो सोना

शनिवार को जैसे ही जीएसआई ने कई टन सोना होने की खबर खारिज की तो प्रदेश सरकार की हर ओर किरकिरी होने लगी. अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, हमारी सरकार टन-मन-धन (Tonne-mann-dhan) को लेकर इतनी जुनूनी क्यों है? पहले HM ने 5 मिलियन टन इकोनॉमी वाली बात कही. इसके बाद यूपी से 3350 टन गोल्ड रिजर्व की बात आई, जोकि बाद में मात्र 160 किलो निकली. इस सरकार को टन-टना-टन (Tonne-tana-tonne) बातें थोड़ी कम करनी चाहिए.

Source : News Nation Bureau

Sonbhadra Gold Mine Shashi Tharoor Gold Found In Sonbhadra
      
Advertisment