पीएम मोदी के तंज पर शशि थरूर का पलटवार, कही यह बड़ी बात

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के 3 हफ्ते की उपलब्धियों का भी जिक्र किया.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के 3 हफ्ते की उपलब्धियों का भी जिक्र किया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पीएम मोदी के तंज पर शशि थरूर का पलटवार, कही यह बड़ी बात

पीएम मोदी के तंज पर शशि थरूर का पलटवार, कही यह बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष पर करारा प्रहार किया. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न देने के अपनी सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए उन्होंने विपक्ष के उन आरोपों पर भी पलटवार किया जिसमें कहा गया था कि पहले की सरकारों के योगदान को उन्होंने नकार दिया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के 3 हफ्ते की उपलब्धियों का भी जिक्र किया.

Advertisment

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, '2004 से पहले देश में वाजपेयी सरकार थी. 2004 से 2014 में शासन में बैठे लोग सरकारी कार्यक्रमों में अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की हो, नरसिम्हा राव की सरकार या अभी के भाषणों में भी किसी ने मनमोहन सिंह का नाम लिया हो तो बताएं.'

उन्होंने बताया, 'लाल किले से शायद मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने आजादी से लेकर केंद्र और राज्य की जितनी सरकारें हुईं, सबका देश को आगे ले जाने में योगदान है, इसे कहा. सदन में भी मैंने कई बार कहा है और दोबारा कहता हूं.'

वहीं पीएम मोदी (PM Modi) मोदी के बयान पर शशि थरूर ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) मोदी मोदी ने अपने भाषण में झूठ बोला है.

और पढ़ें: दिग्विजय ने PM मोदी पर किया वार- मुस्लिम टोपी पहनने से इंकार करने वाले विश्वास की बात कर रहे हैं

शशि थरूर ने कहा,'पीएम मोदी (PM Modi) मोदी और उनकी पार्टी झूठ बोल रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) मोदी श्रेय देने की बात कर रहे हैं जिन्होंने खुद और उनकी पार्टी ने कभी भी कांग्रेस को उसके कामों के लिए श्रेय नहीं दिया है. पीएम मोदी (PM Modi) मोदी आज कह रहे हैं कि हमने लोगों को श्रेय नहीं दिया, सच्चाई यह है कि यह पूरी तरह से सटीक विश्लेशण भी नहीं है.'

गौरतलब यह है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने आक्रामक अंदाज में कहा, 'बार-बार सुनाने का हक उन्हीं को है जिन्होंने कभी किसी को स्वीकार किया हो वरना देश को लगता था कि उनके कार्यकाल में नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलता, मनमोहन सिंह को मिलता लेकिन परिवार से बाहर के लोगों को कुछ नहीं मिलता है. हम हैं, हमारी सोच है, प्रणव दा किस पार्टी के थे, किसके लिए उन्होंने जीवन खपाया? लेकिन उनका देश के लिए योगदान था, इस कारण भारत रत्न देने का निर्णय किया गया इसलिए कृपा करके (कहा कि यह कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा है) बार-बार मुझे सुनाया न जाए. हम किसी के योगदान को नकारते नहीं हैं.'

और पढ़ें: मुसलमानों को लेकर कांग्रेस के मंत्री ने क्या बयान दिया था, जानिए PM मोदी ने की थी इस वीडियो लिंक की बात

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने भाषण के दौरान कहा, 'जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का'.

उन्होंने कहा कि हम इसी मिजाज के साथ आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने अपनी सरकार ने 3 सप्ताह के भीतर लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले भी गिनाए.

उन्होंने कहा, 'छोटे किसान, मजदूर के लिए 60 साल बाद पेंशन, पीएम मोदी (PM Modi) किसान योजना के तहत सभी किसानों को दायरे में लाया गया, सेना के जवानों के बच्चों को स्कॉलरशिप में वृद्धि, इसके साथ ही पुलिस के जवानों के बच्चों को भी लाभ का फैसला हुआ. मानव अधिकारों से जुड़े अहम कानून लाने के लिए तैयारी पूरी की.'

और पढ़ें: जिसे जमानत मिली है वह इंजॉय करे समेत 5 बातों के जरिए PM मोदी ने राहुल पर किए वार

उन्होंने कहा कि गिनती करेंगे तो रोज करीब तीन बड़े फैसले लिए गए.

Source : News Nation Bureau

modi space modi infrastructure modi lok sabha narendra modi parliament PM Narendra Modi
Advertisment