वीर सावरकर पर अब शशि थरूर के बिगड़े बोल, कहा - दो राष्ट्र सिद्धांत के पहले पैरोकार थे

यह गलत धारणा है कि दो राष्ट्र सिद्धांत सबसे पहले मुस्लिम लीग ने दिया था. उससे भी कहीं पहले इस सिद्धांत का प्रतिपादन सावरकर ने किया था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
वीर सावरकर पर अब शशि थरूर के बिगड़े बोल, कहा - दो राष्ट्र सिद्धांत के पहले पैरोकार थे

वीर सावरकर पर अब शशि थरूर के बिगड़े बोल.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को वीर सावरकर को दो राष्ट्र सिद्धांत का पहला पैराकोर करार देते हुए कहा कि उनके प्रस्ताव के तीन साल बाद कहीं जाकर मुस्लिम लीग ने मुसलमानों के लिए अलग देश पाकिस्तान का प्रस्ताव का पेश किया था. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पैनल डिस्कशन में बोलते हुए थरूर ने कहा कि यह गलत धारणा है कि दो राष्ट्र सिद्धांत सबसे पहले मुस्लिम लीग ने दिया था. उससे भी कहीं पहले इस सिद्धांत का प्रतिपादन सावरकर ने किया था. जाहिर है शशि थरूर के इस बयान पर उबाल आना फिर से तय है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः निर्भया केसः अब जेल प्रशासन का बहाना बनाकर दोषी नहीं टाल पाएंगे फांसी, कोर्ट ने याचिका का किया निपटारा

सावरकर के तीन साल बाद पाकिस्तान प्रस्ताव हुआ था पेश
उन्होंने कहा कि सावरकर ने हिंदू महासभा के सर्वेसर्वा बतौर हिंदुओं और मुसलमानों के लिए अलग-अलग देश की वकालत की थी. उसके तीन साल बाद मुस्लिम लीग ने लाहौर में पाकिस्तान का प्रस्ताव पेश किया था. जाहिर है थरूर की सावरकर पर यह टिप्पणी एक बार फिर राजनीतिक तूफान को जन्म देगी. हालिया दौर में सावरकर पर की गईं अलग-अलग टिप्पणियों पर काफी बवाल मचा है. बीजेपी और शिवसेना सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की पक्षधर हैं, जबकि कुछ राजनीतिक दल और नेता इसके विरोध में हैं.

यह भी पढ़ेंः चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी के खिलाफ अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को एकजुट करें पीएम नरेंद्र मोदी: संसदीय समिति

शिवसेना है काफी मुखर
सावरकर को भारत रत्न की पैरोकारी करते हुए शिवसेना सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा था कि जो लोग वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने का विरोध कर रहे हैं, उन्हें कुछ दिन दिनों के लिए कालापानी के उसी जेल में रख देना चाहिए जहां वीर सावरकर ने लंबा समय काटा. संजय राउत ने 18 जनवरी को कहा था कि शिवसेना हमेशा से वीर सावरकर के सम्मान की बात करती आई है. उनका विरोध करने वाले जब कालापानी की अंडा जेल में रहेंगे तब उन्हें वीर सावरकर के त्याग और योगदान की समझ आएगी.

HIGHLIGHTS

  • शशि थरूर ने वीर सावरकर को दो राष्ट्र सिद्धांत का पहला पैराकोर करार दिया.
  • उसके तीन साल बाद मुस्लिम लीग ने लाहौर में पाकिस्तान का प्रस्ताव पेश किया.
  • बीजेपी और शिवसेना सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की पक्षधर हैं.
Sanjay Raut ShivSena Jaipur Literature Festival BJP Two Nation Theory Veer Savarkar Shashi Tharoor
      
Advertisment