/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/23/40-shashitharoor.jpg)
शशि थरूर (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने एक लेख में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत के कई हिस्सों मे मुस्लिमों से ज्यादा सुरक्षित गाय है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट पर थरूर का यह लेख छपा है जिसमें उन्होंने यह बात कही है।
थरूर ने अपने लेख में लिखा,'बीजेपी के मंत्रियों का सांप्रदायिक हिंसा में कमी के बारे में दावा तथ्यों पर खरा क्यों नहीं उतरता। ऐसा प्रतीत होता है कि कई जगहों पर मुस्लिमों की तुलना में गाय ज्यादा सुरक्षित है।'
Why BJP Ministers' claims about reduction in communal violence don't stand up to the facts: It seems safer in many places to be a cow than a Muslim. https://t.co/ZACOJ005rs
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 22, 2018
लेख में उन्होंने कई आकड़े भी दिए हैं। उन्होंने लिखा है,'पिछले 8 सालों में गोहत्या से संबंधित 70 हिंसक घटनाएं हुई हैं, जिनमें से 97 प्रतिशत (70 में से 68 घटनाएं) बीजेपी सरकार के रहते हुआ हैं।'
और पढ़ें- पाकिस्तान चले जाएं शरीयत मे विश्वास रखने वाले: BJP सांसद साक्षी महाराज
उन्होंने आगे लिखा,'इन घटनाओं में 86 फीसदी मुस्लिम लोग शिकार बने हैं।'
उन्होंने लिखा है कि गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार सालों में देशभर में 2,920 सांप्रदायिक दंगे हुए हैं। इन दंगों में 389 लोगों की मौत हुई है जबकि 8,890 लोग घायल हुए हैं।
बता दें कि उनका लेख ऐसे वक्त पर आया है जब गाय तस्करी करने के संदेह में राजस्थान के अलवर जिले में एक भीड़ द्वारा 28 वर्षीय अकबर खान की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई।
इससे पहले थरूर ने कुछ दिन पहले ही एक 'हिन्दू पाकिस्तान' वाला बयान दिया था जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था।
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है, तो इससे देश 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा।
और पढ़ें- अलवर मॉब-लिंचिंग: पुलिस की पिटाई की वजह से हुई मौत: प्रत्यक्षदर्शी
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us