कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पिछले एक हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम से कम दो बार तारीफ कर अपनी ही पार्टी काडर के निशाने पर आ चुके हैं. केरल कांग्रेस ने तो उन्हें पार्टी से बाहर किए जाने तक की मांग कर दी थी. इसके बावजूद ऐसा लगता है कि शशि थरूर अपनी 'मोदी प्रेम' से जुड़ी टिप्पणियों पर झुकने को तैयार नहीं हैं. बुधवार को तो उन्होंने बकायदा पीएम मोदी की सराहना करती अपनी टिप्पणियों के लिए सफाई देते हुए कांग्रेस को एक बार फिर से आईना दिखाने का ही काम किया.
यह भी पढ़ेंः क्या इतनी खस्ताहाल है इकोनॉमी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में तो...
कांग्रेस समझे कि उसका वोट बीजेपी को कैसे गया
प्रधानमंत्री शशि थरूर की तारीफ करते कमेंट से जुड़े सवाल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैंने जो कुछ भी कहा, वह सैद्धांतिक रूप से हमारा समग्र नजरिया होना चाहिए. हमें यह समझना ही होगा कि आखिरकार लोग मोदी को वोट क्यों कर रहे हैं. 2014 और 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस को 19 फीसदी वोट ही मिले. हालांकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2014 के आम चुनाव में 31 फीसदी, तो 2019 के आम चुनाव में 37 फीसदी वोट हासिल किए हैं. मोदी या बीजेपी को वोट देने वालों में ऐसे लोग भी बड़ी संख्या में थे, जो अभी तक हमें यानी कांग्रेस को वोट करते आ रहे थे.'
S Tharoor,Congress on his comments on PM Modi: What I said is, our principle should be that we should understand why people voted for Modi. We got 19% votes in '14&'19. BJP,under Modi,got 31% in '14, 37% in '19. Many of these are people who used to vote for us,they've gone to BJP pic.twitter.com/0ggrBvdDwZ
— ANI (@ANI) September 4, 2019
यह भी पढ़ेंः भारत-रूस के संबंध मजबूत, दोनों देशों के बीच अहम साझेदारी: प्रधानमंत्री मोदी
अच्छे काम की तारीफ तो होनी ही चाहिए
अपनी बात को समझाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'जब तक हम यह नहीं समझेंगे कि अभी तक हमें वोट देते आ रहे लोगों ने कांग्रेस को क्यों छोड़ा, तब तक हम उन्हें वापस अपनी ओर नहीं ला सकेंगे! मैं मोदीजी की तारीफ नहीं करता. मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि हमें समझना होगा कि आखिर वह ऐसा क्या कहते और करते हैं, जो वोट उनकी ओर खिंचा चला जाता है. यही नहीं, जो अच्छा हो रहा है, उसकी तारीफ तो होनी ही चाहिए. इसके साथ जो गल्तियां हो रही हैं या जो नाकामियां हैं, उसके प्रति भी आवाज उठानी ही होगी. इस तरह ही हम अपने को बेहतर कर सकेंगे.'
S Tharoor: When you don't understand why they left,how can you bring them back? I said let's figure out. I'm not praising Mr Modi,I'm saying let's understand what attracted these votes.We must acknowledge what's been done right,point out mistakes&failings&then do better ourselves https://t.co/RgOuooyF6M
— ANI (@ANI) September 4, 2019
यह भी पढ़ेंः LIVE Updates: भारत-रूस साझेदारी से होगा लोगों का विकास: प्रधानमंत्री मोदी
क्या-क्या कहा था शशि थरूर ने
गौरतलब है कि इसके पहले शशि थरूर कांग्रेस के एक और बड़े नेता जयराम रमेश के सुर में सुर मिला चुके हैं. जयराम रमेश ने कहा था कि हर बात पर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी को खलनायक साबित करना अच्छी बात नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जो अच्छा हो रहा है, उसकी तारीफ होनी ही चाहिए. इस पर शशि थरूर ने उनका समर्थन किया था. इसके बाद थरूर ने मोदीजी के जो उस वक्तव्य को भी सराहा, जिसमें पीएम मोदी ने समग्र भारतीयों से हर दिन अपनी बोलचाल की भाषा से इतर भाषा का एक नया शब्द सीखने की अपील को सराहा था.
HIGHLIGHTS
- शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने का दिया स्पष्टीकरण.
- हालांकि इसमें भी कांग्रेस को दिखाया सच्चाई का आईना.
- कहा-कांग्रेस को अपनी पराजय का कारण समझना ही होगा.