शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया, निजी कारणों का दिया हवाला

आईसीसी चेयरपर्सन शशांक मनोहर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शशांक मनोहर ने निजी कारणों के चलते यह इस्तीफा दिया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया, निजी कारणों का दिया हवाला

शशांक मनोहर ने आईसीसी पद से इस्तीफा दिया (फाइल फोटो)

आईसीसी चेयरपर्सन शशांक मनोहर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शशांक मनोहर ने निजी कारणों के चलते यह इस्तीफा दिया है। शशांक मनोहर ने मई 2016 को आईसीसी चेयरपर्सन पद की कमान संभाली थी। इससे पहले वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Advertisment

पेशे से वकील रहे शशांक व्यंकटेश मनोहर ने सितंबर 2008-2011 तक लगातार बतौर अध्यक्ष तीन साल बीसीसीआई की कमान संभाली थी। इसके बाद दौबारा 2015 में बीसीसीआई के तत्तकालीन अध्यक्ष डालमिया की मौत के बाद उन्हें फिर इस पद की कमान सौंपी गई थी।

शंशांक मनोहर के बीसीसीआई अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान ही भारत ने 2011 में श्रीलंका को हराकर विश्व कप अपने नाम किया था। 2016 में आईसीसी चेयरपर्सन के तौर पर उनका चुनाव निर्विरोध किया गया था और वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के पहले स्वतंत्र चेयरमैन चुने गए थे।

ईमानदार छवि वाले शशांक मनोहर को लोढ़ा कमेटी की सिफारिश के बाद कई एसोसिएशन्स की नाराज़गी झेलनी पड़ी थी।

विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Shashank Manohar ICC bcci
      
Advertisment