देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, जानें पूरा मामला

अदालत ने सोमवार को जेएनयू छात्र संघ नेता शरजील इमाम (sharjeel imam) को एक दिन के लिए दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेज दिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Sharjeel Imam

शरजील इमाम( Photo Credit : फाइल फोटो)

देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को एक दिन के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है. अदालत ने सोमवार को जेएनयू छात्र संघ नेता शरजील इमाम (sharjeel imam) को एक दिन के लिए दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेज दिया है. शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसम्बर को हुए दंगे के मामले में गिरफ्तार किया है. 

Advertisment

सीएए विरोधी प्रदर्शन मामले में एक अन्य आरोपी ने आरोप लगाया है कि उसे शरजील के भाषणों ने उकसाया था, जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए शरजील को हिरासत में लेने का अनुरोध किया था. डीसीपी क्राइम ब्रांच का कहना है कि इमाम के खिलाफ दंगा भड़काने के पर्याप्त सबूत होने के बाद उसे इस मामले में गिरफ्तार करके अदालत से 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:भारत की जम्मू-कश्मीर में 'थिएटर कमांड' स्थापित करने की योजना : सीडीएस जनरल रावत

जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में भड़काऊ बयान देने के आरोप में शरजील को 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था. 29 जनवरी बुधवार को दिल्ली लाया गया.

और पढ़ें:CM केजरीवाल ने किया दिल्ली कैबिनेट का बंटवारा, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

शरजील इमाम ने अलीगढ़ में असम को भारत से अलग कर देने वाला कथित विवादित बयान दिया था. इस बयान के खिलाफ अलीगढ़ पुलिस ने राजद्रोह का केस दर्ज किया था. शरजील इमाम पर पुलिस नेशनल सिक्यूरिटी एक्ट (एनएसए) लगाने की तैयार कर रही है.

CAA Protest Sharjeel Imam police custody
      
Advertisment