शारजाह की जेल से 149 भारतीय होंगे रिहा, सुषमा ने कहा- थैंक्स

शारजाह के सुल्तान ने कहा कि उनके देश में मामूली अपराधों और वित्तीय अपराधों के लिए सजा काट रहे कुल 149 भारतीयों को रिहा किया जाएगा।

शारजाह के सुल्तान ने कहा कि उनके देश में मामूली अपराधों और वित्तीय अपराधों के लिए सजा काट रहे कुल 149 भारतीयों को रिहा किया जाएगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
शारजाह की जेल से 149 भारतीय होंगे रिहा, सुषमा ने कहा- थैंक्स

शारजाह के सुल्तान ने कहा कि उनके देश में मामूली अपराधों और वित्तीय अपराधों के लिए सजा काट रहे कुल 149 भारतीयों को रिहा किया जाएगा। सुल्तान के इस कदम पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रिया अदा किया है।

Advertisment

अपने ट्विटर हैंडल के जरिए केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा ने शारजाह के सुलतान को 'शुक्रिया' कहा। बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराइ विजयन ने इन कैदियों को छोड़ने की अपील की थी।

शारजाह और केरल सरकार के तरफ से जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार जो लोग मामूली अपराधों और वित्तीय अनियमितता के लिए सजा काट रहे हैं, उन्हें आम क्षमादान के तहत माफी देने की बात कही गई है।

मुख्यमंत्री विजयन ने सुल्तान से यह अनुरोध राजभवन में आयोजित एक विशेष समारोह में किया था। इस समारोह के दौरान उन्हें कालीकट विश्वविद्यालय से डी.लिट की मानद उपाधि से भी नवाजा गया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj UAE Sharjah sharjah sultan
      
Advertisment