New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/03/isi-91.jpg)
(सांकेतिक चित्र)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
(सांकेतिक चित्र)
बीते अक्टूबर में लापता हुआ ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी का 19 वर्षिय कश्मीरी छात्र अहतेशाम बिलाल सोफी के कथित रुप से आतंकवादी संगठन आआईएसजेके (ISJK) में शामिल होने की खबर सामने आई है. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में सोफी काले कपड़ों में दिख रहा है और उनमें दावा किया गया कि वह आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के विचार से प्रभावित आतंकी समूह आईएसजेके में शामिल हो गया है.
इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. तमाम बिंदुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर की सत्यता का पता लगाया जा रहा है.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2018
We have shared information with J&K Police, they will investigate it further. We are keeping a tap on the developments that may take place either in UP, at Sharda University (Greater Noida) or Jammu & Kashmir: OP Singh, UP DGP pic.twitter.com/IqBA0INsjD
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2018
अहतेशाम फर्स्ट ईयर का छात्र है. वह 28 अक्टूबर को घूमने के लिए निकला था. उसके बाद नॉलेज पार्क स्थित अपने हॉस्टल नहीं पहुंचा. इस मामले में छात्र के घरवालों ने उसके लापता होने की खबर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी.
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के साथ-साथ श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन में भी उसके लापता होने को लेकर मामला दर्ज किया गया था.
यूपी पुलिस का दावा है कि उसने श्रीनगर के लिए फ्लाइट ले ली थी और रविवार शाम 4.30 बजे तक उसका फोन ऑन था. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस उसके लोकेशन का पता नहीं लगा पाई है.
इससे पहले मंगलवार को जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लापता छात्र को खोजने में मदद की मांग को लेकर ट्वीट किया था. दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक एटीएस टीम ने लापता छात्र के मोबाइल की पिछले एक माह की कॉल डिटेल निकाली है और उसमें श्रीनगर के जिन नंबरों पर अधिक समय तक हुई बात हुई है, उनकी जांच कर रही है.