सारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने नलिनी चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

सीबीआई ने आरोप लगाया कि नलिनी ने चिटफंड घोटाले में शामिल सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज से 1.4 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
सारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने नलिनी चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी

सारदा चिटफंड घोटाला मामले में पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की पत्नी की नलिनी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई ने आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है. सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार को नलिनी चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीबीआई ने आरोप लगाया कि नलिनी ने चिटफंड घोटाले में शामिल सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज से 1.4 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे. सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि ऐसा आरोप है कि सारदा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन और अन्य आरोपियों के साथ कंपनी के धन की धोखाधड़ी और हेराफेरी करने के इरादे से साजिश रचने में नलिनी शामिल थीं.

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई प्रवक्ता का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की पत्नी मनोरंजना सिंह ने सुदीप्त सेन को नलिनी चिदंबरम से मिलवाया था ताकि वह उसके खिलाफ सेबी, आरओसी जैसी विभिन्न एजेंसियों द्वारा जांच से निपट सकें और उसके लिए नलिनी ने 2010-12 के बीच सेन की कंपनियों से कथित तौर पर 1.4 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे.

सीबीआई का कहना है कि कोलकाता की एक विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई है. समूह ने लोगों को ब्याज दरों का लालच देकर 2500 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिन्हें चुकाया नहीं गया. रिटर्न भरने में नाकाम रहने के बाद सेन ने 2013 में कंपनी का संचालन बंद कर दिया था. सारदा घोटाले में यह छठी चार्जशीट है जिसे 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपा था.

जानकारी दें कि नलिनी सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं. पिछले वर्ष अप्रैल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सारदा मामले में नलिनी को नोटिस भेजा था. सुदीप्त सेन फिलहाल जेल में बंद है. पिछले वर्ष नलिनी ने ईडी द्वारा जारी के किए गए समन खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में चुनौती भी दी थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

cbi Nalini Chidambaram p. chidambaram Sharda Chit Fund scam
      
Advertisment