शरद यादव (फाइल फोटो)
मंगलवार को एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात के बाद जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने भी सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों से बीजेपी के खिलाफ साथ आने का आह्वान किया।
बीजेपी का नाम लिए बगैर शरद यादव ने कहा, 'मंदिर-मस्जिद का राग अलापने वाली पार्टी (बीजेपी) को गोरखपुर और फूलपुर की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। ऐसे में अब सभी पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है।'
There's need for all parties, regional & national, to come together. This unity yielded result in Gorakhpur. The party which was going around chanting names of temples & mosques were given befitting reply by people of Gorakhpur & Phulpur: Sharad Yadav after meeting Akhilesh Yadav pic.twitter.com/gTSsesJlzW
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2018
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली बड़ी जीत से उत्साहित विपक्ष अब 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ खेमेबंदी में जुट गया है।
यूपी में एसपी और बीएसपी ने जहां 2019 में गठबंधन के संकेत दिए हैं।
वहीं केंद्र के स्तर पर कांग्रेस के नेतृत्व में कई क्षेत्रीय पार्टियां बीजेपी के खिलाफ लामबंद हो रही हैं।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us