/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/10/19-sharadyadav.jpg)
शरद यादव (फोटो- ANI)
बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन से नाराज चल रहे शरद यादव अब खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ आ गए हैं। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर शरद यादव ने कहा कि गठबंधन टूटने से 11 करोड़ लोगों का भरोसा टूटा है।
शरद यादव गुरुवार से बिहार में शुरू कर रहे संवाद कार्यक्रम के दौरान पटना में यह बातें कही। शरद के मुताबिक, 'गठबंधन हमने पांच साल के लिए किया था, 11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा है। मैं अपनी यात्रा करूंगा और लोगों से बात करूंगा।'
नाराज चल रहे शरद अपनी तीन दिवसीय कार्यक्रम में बिहार के सात जिलों में करीब 25 जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। इस दौरान वह जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे।
Gathbandan humne 5 saal ke liye kiya tha, 11 crore logon ka vishvaas toota: Sharad Yadav pic.twitter.com/kgviTPkg6s
— ANI (@ANI) August 10, 2017
दूसरी ओर जेडीयू ने शरह के इस कार्यक्रम से अपनी दूसरी बना ली है। पार्टी नेताओं को शरद के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की हिदायत दी गई है। इस बीच ऐसी खबरें भी हैं कि शरद जेडीयू से अलग होकर अपनी पार्टी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: लालू के साथ आए अखिलेश यादव, पटना की रैली में होंगे शामिल
Source : News Nation Bureau