बीजेपी पर भड़के शरद यादव, कहा लोकतंत्र जुमलों से नहीं, सच्ची बोली से चलता है

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में पहुंचे जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, 'लोकतंत्र जुमलों से नहीं, सच्ची बोली से चलती है।'

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बीजेपी पर भड़के शरद यादव, कहा लोकतंत्र जुमलों से नहीं, सच्ची बोली से चलता है

लालू की रैली में मोदी पर जमकर बरसे शरद यादव (फोटो - पीटीआई)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में पहुंचे जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, 'लोकतंत्र जुमलों से नहीं, सच्ची बोली से चलती है।'

Advertisment

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भले ही बिहार में महागठबंधन से नाता तोड़ लिया, लेकिन अब देश में महागठबंधन बनेगा। रैली में आए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए शरद ने कहा, 'आज देश की हालत बहुत खराब है, इसे बदलना है।' 

शरद ने कहा, 'मैंने कई लोगों को मुख्यमंत्री बनाया, कई लोगों को सांसद, नेता बनाया, लेकिन कभी खुद कुर्सी पर बैठने की लालसा नहीं रही। मैंने उनकी खिदमत की है, लेकिन गरीबों की सेवा करना कभी नहीं छोड़ा। जनता से बड़ा तो कोई मालिक नहीं है। हमें 70 साल के हो चुके आजाद भारत को पांच साल में बदलना है।'

नीतीश से दूरी बना चुके जद (यू) नेता ने कहा,  'एक तरफ देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तो दूसरी ओर किसानों की हत्या की जा रही है। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने जून में आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलवाकर छह किसानों की जान ले ली।

उन्होंने कहा, 'बिहार में महागठबंधन तोड़ने वालों से हमारी कोई लड़ाई नहीं है, महागठबंधन तोड़ने वालों को मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन ये जान लें कि अब पूरे हिंदुस्तान में महागठबंधन बनेगा।'

शरद ने बिहार में आई बाढ़ की चर्चा करते हुए कहा कि आज आजादी के 70 वर्ष के बाद भी पानी में डूबने से 440 लोगों की मौत हो गई। आज ऐसा भारत बनाने की जरूरत है, जहां किसी की इस तरह मौत न हो। 

उन्होंने कहा, 'हमलोग संघर्ष करते रहे हैं और करते रहेंगे। आज तो साया भी हमसे दूर हो गया है।' 

HIGHLIGHTS

  • शरद यादव का केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी पर हमला
  • शरद यादव ने कहा, 'लोकतंत्र जुमलों से नहीं, सच्ची बोली से चलता है।'

Source : IANS

Bip Nitish Kumar Sharad Yadav Rebel Janta Dal (United)
      
Advertisment