राहुल गांधी के विदेश जाने पर शरद पवार ने कसा तंज, कही ऐसी बात जिससे कसमसा जाएगी कांग्रेस

शरद पवार ने दरअसल कहा, देश को बीजेपी (BJP) के ऐसे विकल्प की जरूरत है जो देश में टिक सके. उन्‍होंने कहा कि इस तरह के संकेत हैं कि देश के कुछ हिस्सों में भाजपा विरोधी भावनाएं उमड़ रही हैं.

शरद पवार ने दरअसल कहा, देश को बीजेपी (BJP) के ऐसे विकल्प की जरूरत है जो देश में टिक सके. उन्‍होंने कहा कि इस तरह के संकेत हैं कि देश के कुछ हिस्सों में भाजपा विरोधी भावनाएं उमड़ रही हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
राहुल गांधी के विदेश जाने पर शरद पवार ने कसा तंज, कही ऐसी बात जिससे कसमसा जाएगी कांग्रेस

राहुल गांधी के विदेश जाने पर शरद पवार ने कसा तंज( Photo Credit : File Photo)

हर ऐन मौके पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की विदेश यात्रा पर बीजेपी (BJP) तो पहले से ही तंज कसती रही है, लेकिन अब कांग्रेस (Congress) के सबसे विश्‍वस्‍त सहयोगी एनसीपी नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने ऐसी बात कही है, जो कांग्रेस को नागवार गुजर सकती है. शरद पवार ने दरअसल कहा, देश को बीजेपी (BJP) के ऐसे विकल्प की जरूरत है जो देश में टिक सके. उन्‍होंने कहा कि इस तरह के संकेत हैं कि देश के कुछ हिस्सों में भाजपा विरोधी भावनाएं उमड़ रही हैं. शरद पवार ने कहा, देश में बीजेपी का ऐसा विकल्‍प होना चाहिए, जो देश में टिक सके.

Advertisment

यह भी पढ़ें : CAA-NRC के विरोध में आज चौतरफा प्रदर्शन, कई राज्‍यों में धारा 144 लागू, बिहार में रोकी गईं ट्रेनें

बता दें कि राहुल गांधी अभी दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं. मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा था, दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री ली नाक-योन से मुलाकात की. राहुल गांधी की दक्षिण कोरिया की यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है. राहुल गांधी की गैर मौजूदगी में प्रियंका गांधी ने दिल्‍ली के इंडिया गेट पर प्रदर्शन की कमान संभाली थी. शरद पवार का यह बयान इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा था- ऐसा लगता है कि गैर-भाजपाई दल समान मुद्दों पर एक साथ आ रहे हैं. सरकार का मुकाबला करने के लिहाज से एक अधिक संगठित ढांचा बनाने के लिए इन दलों को और वक्त चाहिए.

यह भी पढ़ें : डोनाल्‍ड ट्रंप को बड़ा झटका, अमेरिका के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में महाभियोग पास

शरद पवार ने आगे कहा, ऐसी उम्मीद थी कि अशांति कुछ राज्यों तक सीमित रहेगी, लेकिन बीजेपी के शासन वाले असम, त्रिपुरा, उत्‍तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्‍यों में इस कानून का व्‍यापक विरोध हो रहा है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Sharad pawar BJP congress rahul gandhi nrc caa
      
Advertisment