एनसीपी प्रमुख शरद पवार (एएनआई)
गोहत्या को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने हमला बोला है।
अपनी आत्मकथा के विमोचन के मौके पर पवार ने सावरकर के हवाले से कहा कि देश में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं है। पवार ने कहा, 'वीर सावरकर कहा करते थे कि गाय किसानों पर बोझ नहीं बननी चाहिए। अगर कोई उसे खाता है तो मैं उसे दोषी नहीं ठहरा सकता।'
#WATCH Sharad Pawar says- 'Vir Savarkar said Cows shouldn't become burden on farmers. If anyone eats cow-meat then I don't hold him guilty' pic.twitter.com/UPBWwiuGUx
— ANI (@ANI_news) April 11, 2017
कुछ दिनों पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने देश में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाए जाने की दिशा में कानून बनाए जाने की मांग करते हुए कथित गोरक्षकों के हिंसा की निंदा की थी।
महावीर जयंती के मौके पर भागवत ने कहा था कि गोहत्या पर कानून बनाया जाना चाहिए साथ ही इसे पूरे देश में लागू करने की सरकार की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि 'जिन राज्य सरकारों में समर्पित स्वयंसेवक हैं, उन राज्य सरकारों ने इसके लिए कानून बनाए हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि यह कानून पूरे देश के लिए बने।'
भागवत ने कहा था, 'गोरक्षा का काम इस तरह से किया जाए कि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ें और इस काम को करने वालों को प्रशंसा मिले। अहिंसक प्रयासों से कानून में बदलाव का रास्ता भी साफ होगा। कहीं कानून हो चाहे ना हो, लेकिन यदि समाज का व्यवहार बदलता है तो गोहत्या बंद हो जाएगी।'
संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान तथाकथित गोरक्षकों द्वारा राजस्थान में एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद मचे बवाल के बाद आया था।
और पढ़ें: भागवत ने गोहत्या के खिलाफ की कानून की मांग, बोले- 'गोरक्षकों की हिंसा गलत'
HIGHLIGHTS
- गोहत्या को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सुप्रीमो शरद पवार का पलटवार
- पवार ने कहा वीर सावरकर भी कहा करते थे कि अगर कोई गाय खाता है तो मैं उसे दोषी नहीं ठहरा सकता
Source : News Nation Bureau