एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने साफ कर दिया है कि वो अगले राष्ट्रपति पद की होड़ में शामिल नहीं है। शरद पवार ने अपने बयान में कहा है, 'मैं राजनीति से जल्दी रिटायर नहीं होना चाहता हूं।'
विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर शरद पवार ने कहा, 'साझा बैठक में अब तक किसी भी नाम पर चर्चा नहीं हुई है। पवार ने कहा मैंने ही विपक्ष की बैठक में ये प्रस्ताव रखा था सरकार से विचार करके आम सहमति से एक उम्मीदवार चुन लिया जाए।'
जुलाई में वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल खत्म हो रहा है। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए सरकार में गोपाल कृष्ण गांधी से लेकर हुकुमदेव नारायण सिंह तक के नामों पर अटकलों का बाजार गर्म है। वहीं विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव में अपने मनपसंद उम्मीदवार को उतारने के लिए सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक कर चुका है। इस बैठक में 17 पार्टियों ने हिस्सा लिया था।
विपक्ष की तरफ से बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के संस्थापक रह चुके सांसद शरद यादव का नाम भी चर्चा में है। शरद यादव अभी अपनी पार्टी की तरफ से राज्यसभा के सांसद है। शरद यादव साल 1974 में पहली बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामला में आडवाणी, उमा, जोशी समेत 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय, चलेगा आपराधिक साजिश का मुकदमा
ये भी पढ़ें: बिहार में 12वीं के परिणाम घोषित, मात्र 35 प्रतिशत छात्र हुए पास
Source : News Nation Bureau