प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कुछ टिप्स दिए हैं। पवार का कहना है कि पीएम से मुकाबला करने के लिए राहुल गांधी को सार्वजनिक तौर पर ज्यादा से ज्यादा दिखाई देना चाहिए।
पवार की इस सलाह के बाद पहले तो कांग्रेस ने चुप्पी साध ली थी। बाद में पार्टी ने उनके बयान को लेकर कहा कि यह उनका अपना नजरिया है।
पवार के इस बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, 'मैं शरद पवार का सम्मान करता हूं। उन्होंने अपना नजरिया रखा है। मैं किसी के नजरिये पर टिप्पणी नहीं कर सकता।'
इसे भी पढ़ेंः जवानों की शहादत के बाद बिगड़े भारत-पाक संबंध, कांग्रेस ने कहा बातचीत ही विकल्प
पवार ने मीडिया में दिए बयान में कहा था कि यदि कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देना चाहते हैं तो उन्हें अपने तरीके ठीक करने होंगे। साथ ही कहा था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाना होगा।
इसे भी पढ़ेंः कश्मीर में जारी हिंसा और पथराव के कारण अनंतनाग लोकसभा उप-चुनाव रद्द
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी से मुकाबले के लिए शरद पवार ने राहुल को दी सलाह
- शरद पवार ने कहा, पीएम से मुकाबले के लिए राहुल को लोगों के बीच जाना होगा
Source : News Nation Bureau