logo-image

आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास हुए रिटायर, तपन रे ने संभाली कमान

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास बुधवार को 37 वर्षो तक सरकार में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देने के बाद आज रिटायर हो गए

Updated on: 31 May 2017, 11:17 PM

नई दिल्ली:

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास बुधवार को 37 वर्षो तक सरकार में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देने के बाद आज रिटायर हो गए। दास ने वित्तमंत्री अरुण जेटली की तरफ से आयोजित विदाई समारोह के बाद कहा, 'यह एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा, खास तौर से पिछले तीन वर्षो के दौरान।'

उन्होंने कहा, 'मेरा सौभाग्य है कि मैं इस तरह के प्रमुख सुधारों और संरचनागत बदलावों का हिस्सा रहा, जो पिछले तीन वर्षो के दौरान वित्त मंत्रालय में आए हैं।'

दास की सेवानिवृत्ति के बाद कॉरपोरेट मामलों के सचिव तपन रे को आर्थिक मामलों के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शक्तिकांत दास ने पिछले साल नोटबंदी के दौरान सराहनीय काम किया था। शक्तिदांत उस वक्त वित्त मंत्रालय के फैसलों को लेकर सुर्खियों में आए थे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के स्पेन दौरे में दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा समेत हुए 7 अहम समझौते

 

ये भी पढ़ें: राम मंदिर को लेकर साक्षी महाराज का बयान, विवादित ढांचा ढहाने का साक्षी हूं