आर्थिक सचिव शक्तिकांत दास ने उस खबर को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि जल्द ही 1000 के नए नोट मार्केट में आ सकते हैं। इससे पहले खबर आ रही थी कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एक हजार रुपये का नया नोट मार्केट में लाने की तैयारी शुरू कर चुका है।
दास के इस बयान के बाद एक हजार के नए नोट की खबर पर पूरी तरह से विराम लग गया है। जिसमें कहा जा रहा था कि आरबीआई जल्द ही एक हजार के नए नोट बाजार में लाने वाला है।
खबरों के मुताबिक जानकारी दी जा रही थी कि एक हजार रुपये के नए नोटों की छपाई भी शुरू हो चुकी है। ऐसा बताया जा रहा था कि नए नोट अलग डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स के साथ बाजार में आएंगे
पिछले साल 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी जिसके बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 2000 और 500 रुपये के नए नोटों को नए रंग और डिजाइन में जारी किया है।
इसे भी पढ़ेंः RBI के डिप्टी गवर्नर मुंद्रा ने कहा, डिजिटल बैंकिंग नहीं अपनाया तो इतिहास बन जाएंगे बैंक
Source : News Nation Bureau