Confirmed: 'कबीर सिंह' के बाद अब इस सुपरहिट तेलुगू फिल्म के हिंदी वर्जन में नजर आएंगे शाहिद कपूर

खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए शाहिद ने 40 करोड़ की फीस मांगी है. जो कि काफी बड़ा अमाउंट है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Confirmed: 'कबीर सिंह' के बाद अब इस सुपरहिट तेलुगू फिल्म के हिंदी वर्जन में नजर आएंगे शाहिद कपूर

Shahid Kapoor( Photo Credit : Twitter)

सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) की सफलता का लुत्फ उठा रहे शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की झोली में एक और तेलुगू फिल्म आ गई है. शाहिद तेलुगू फिल्म जर्सी (Jersey) के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. जर्सी के हिंदी रीमेके को गोतम तिन्नौरी (Gowtam Tinnanuri) डायरेक्ट करेंगे. फिल्म जर्सी अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी.

Advertisment

जर्सी के तेलुगू वर्जन में लीड रोल 'नानी' ने प्ले किया था. जिसकी पूरी कहानी एक क्रिकेटर इर्दगिर्द बुनी गई है. फिल्म में नानी के अलावा सत्यराज, ब्रह्माजी और रोहित कामरा मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बायोपिक में नजर आएगा ये बॉलीवुड अभिनेता

खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए शाहिद ने 40 करोड़ की फीस मांगी है. जो कि काफी बड़ा अमाउंट है. ये शाहिद की दूसरी फिल्म होगी जिसमें शाहिद क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे. इससे पहले वह दिल बोले हडिप्पा में क्रिकेटर के अंदाज में दिखे थे. जिसमें रानी मुखर्जी लीड में नजर आईं थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Film Jersey Shahid Kapoor jersey Shahid Kapoor Kabir Singh Kabir Singh
      
Advertisment