New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/25/sambit-patra2-61.jpg)
कितने सबूत चाहिए, देश के टुकड़े-टुकड़े करने का शाहीनबाग का VIDEO VIDEO( Photo Credit : ANI Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कितने सबूत चाहिए, देश के टुकड़े-टुकड़े करने का शाहीनबाग का VIDEO VIDEO( Photo Credit : ANI Twitter)
दिल्ली की क्राइम ब्रांच इस बात को पहले ही कह चुकी है कि जामिया हिंसा (Jamia Violence) और शाहीनबाग में प्रदर्शन (ShaheenBagh Protest) के पीछे विदेशी और राष्ट्रविरोधी ताकतों का हाथ है. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए संबित पात्रा ने लिखा है- दोस्तों, शाहीन बाग़ की असलियत देखें: 1)असम को इंडिया से काट कर अलग करना हमारी ज़िम्मेदारी. 2)"Chicken Neck" मुसलमानो का है. 3) इतना मवाद डालो पटरी पे की इंडिया की फ़ौज Assam जा ना सके. 4) सारे ग़ैर मुसलमानों को मुसलमानों के शर्त पर ही आना होगा. संबित पात्रा ने पूछा है कि क्या यह एंटी नेशनल नहीं है तो फिर क्या है? दरअसल, वीडियो में एक शख्स यही बात बोलता दिख रहा है. संबित पात्रा ने इन्हीं बातों पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि न्यूजस्टेट इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
देखें वीडियो :
दोस्तों शाहीन बाग़ की असलियत देखें:
१)असम को इंडिया से काट कर अलग करना हमारी ज़िम्मेदारी
२)”Chicken Neck” मुसलमानो का है
३)इतना मवाद डालो पटरी पे की इंडिया की फ़ौज Assam जा ना सके
४)सारे ग़ैर मुसलमानो को मुसलमानों के शर्त पर ही आना होगा
If this is not ANTI NATIONAL then what is? pic.twitter.com/kgxl3GLwx1— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 25, 2020
वीडियो सामने आने के बाद असम सरकार ने इसकी जांच कराने और शरजील इमाम के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. शरजिल इमाम जेएनयू का एक छात्र बताया जा रहा है. वीडियो में इमाम बेहद आपत्तिजनक भाषण दे रहा है. वह कहता है, 'हम गैर मुस्लिमों से बोले कि अगर हमदर्द हो तो हमारी शर्तों पर आकर खड़े हों. अगर हमारी शर्तों पर आकर नहीं खड़े हो सकते तो उन्हें हमदर्द नहीं मान सकते.'
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस : भारत में 96 विमानों के 20 हजार यात्रियों की थर्मल जांच
वीडियो में इमाम कहते देखा जा सकता है, 'मैंने बिहार में देखा, बिहार में बहुत सारी रैलियां हो चुकी हैं, हर रोज एक दो बड़ी रैली होती हैं, कन्हैया वाली रैली देख लीजिए पांच लाख लोग थे उसमें...अगर पांच लाख लोग हमारे पास ऑर्गेनाइज्ड हो तो हम हिंदुस्तान और नॉर्थ ईस्ट को परमानेंटली कट कर सकते हैं. परमानेंटली नहीं तो कम से कम एक महीने के लिए तो अलग कर ही सकते हैं. वह कहता है कि इतना मवाद डालो पटरियों पर कि उनको हटाने में एक महीना लग जाए.' असम को भारत से काटना हमारी जिम्मेदारी है, असम और इंडिया कट कर अलग हो जाए तभी यह हमारी बात सुनेंगे.'
Source : News Nation Bureau