/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/21/supreme-court-haren-pandya-81.jpg)
सुप्रीम कोर्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पिछले 2 महीनों से विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट आज यानी सोमवार को विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगी. दरअसल इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए ये सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी गई थी.
सुप्रीम कोर्ट में वकील अमित साहनी और बीजेपी नेता नंदकिशोर गर्ग ने अर्जी दायर की है. दोनो अर्जी में कहा गया था कि शाहीन बाग में पिछले 15 दिसंबर से नागरिकता संसोधन क़ानून के विरोध में प्रदर्शनकारी जुटे हुए है. दिल्ली से नोएडा जाने वाली सड़क पर जाम होने की वजह से आने जाने वालों लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा प्रदर्शनकारियों को हटाया जाए.
यह भी पढ़ें: 5वीं पत्नी ने संत के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा, हैरान कर देगा पूरा मामला
Supreme Court to hear today pleas seeking removal of anti-Citizenship Amendment Act (CAA) protesters from Delhi's Shaheen Bagh area. pic.twitter.com/zjx7P1VKxW
— ANI (@ANI) February 10, 2020
अमित साहनी की ओर से दायर अर्जी में ये भी कहा गया था कि कोर्ट दिल्ली पुलिस को निर्देश दे कि वहां मौजूद राजनेताओं, आयोजको और समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखे. कोर्ट पुलिस से कहे कि वहां होने वाला भाषणों पर नजर रखी जाए कि क्या उनके जरिये कानून व्यवस्था की स्थिति खराब तो नहीं हो रही है ताकि देशद्रोही संगठन इस संजीदा स्थिति का फायदा न उठा पाए.
यह भी पढ़ें: आखिरकार बरेली को मिला 'खोया हुआ' झुमका, 14 फीट ऊंचाई पर लगाया गया
इससे पहले शुक्रवार को हुई सुनवाई में जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि हम समझते है कि दिक्कत हो रही है, लेकिन हमारे लिए बेहतर होगा कि हम सोमवार को सुनवाई करे.
इस पर याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा कि कल दिल्ली में चुनाव है, ट्रैफिक की दिक्कत हो रही है. इससे पहले ही इसे सुन लिया जाए. इस पर कोर्ट ने कहा -यही वजह है कि हम सोमवार को सुनवाई करेगे. आपने हमारे मन की बात को समझ लिया. हमे चुनाव से पहले इस मामले क्यों सुने ?इसके बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता को सोमवार ( 10 फरवरी ) के लिए इतंज़ार करने को कहकर सुनवाई को टाल दिया.
Source : News Nation Bureau