'शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को विदेशों से आये पैसे से बिरयानी खिलाई जा रही'

घोष ने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'गरीब एवं अशिक्षित महिला और पुरूष सड़कों पर धरना देने के लिए बैठे हुए हैं. उन्हें बिरयानी खिलायी जा रही है जो विदेशों से आये (Foreign Fundings) से पैसे से खरीदी जा रही है.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
'शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को विदेशों से आये पैसे से बिरयानी खिलाई जा रही'

शाहीन बाग में दो माह से चल रहा सीएए विरोधी धरना-प्रदर्शन.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष (BJP) दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने शनिवार को यह दावा कर नया विवाद पैदा कर दिया कि दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में और कोलकाता के पार्क सर्कस में 'अशिक्षित महिला एवं पुरूष' प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें विदेशी फंड से खरीदी गयी बिरयानी (Biryani) परोसी जाती है और पैसे दिये जाते हैं. घोष ने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'गरीब एवं अशिक्षित महिला और पुरूष सड़कों पर धरना देने के लिए बैठे हुए हैं. उन्हें बिरयानी खिलायी जा रही है जो विदेशों से आये (Foreign Fundings) से पैसे से खरीदी जा रही है.'

Advertisment

यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दौरान बड़ी आतंकी वारदात की आशंका, जैश ने जारी किया वीडियो

बृंदा करात व चिदंबरम हो रहे भीड़ में शामिल
भाजपा सांसद ने कहा, 'चाहे वह दिल्ली का शाहीन बाग हो या कोलकाता का पार्क सर्कस, हर जगह एक ही स्थिति है. बृंदा करात एवं पी चिदंबरम जैसे लोग इस भीड़ में शामिल होते हैं. कुछ अशिक्षित महिलायें अपने गोद में बच्चों को लेकर बैठी हैं. वे लोग केवल उनके श्रोता हैं.' घोष के बयान पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एवं विपक्षी माकपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ेंः AAP 3.0 Sarkar Live Updates: आज तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल

माकपा में उबाल
माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा, 'जमीनी हकीकत के बारे में जिसे पता नहीं हो वह इन महिलाओं के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकता है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से भगवा पार्टी की मानसिकता झलकती है.

HIGHLIGHTS

  • विदेशी फंड से खरीदी गयी बिरयानी (Biryani) परोसी जाती है.
  • गरीब एवं अशिक्षित महिला-पुरूष सड़कों पर धरना देने के लिए बैठे.
  • बृंदा करात एवं पी चिदंबरम जैसे लोग इस भीड़ में शामिल.
Anti CAA Protest Shaheen Bagh Dilip Ghosh bjp president West Bengal
      
Advertisment