News State Conclave: नितिन गडकरी ने कहा- गाड़ियों में जल्द लगी जीपीएस सिस्टम

दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक बनारस की पहचान भारत की सांस्कृतिक राजधानी से होती है. सदियों से यह शहर हिंदुओं के धर्म और आस्था का केंद्र रहा है. शहर के रूप में बनारस की पहचान तंग गलियों और मंदिरों के शहर से होती है.

दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक बनारस की पहचान भारत की सांस्कृतिक राजधानी से होती है. सदियों से यह शहर हिंदुओं के धर्म और आस्था का केंद्र रहा है. शहर के रूप में बनारस की पहचान तंग गलियों और मंदिरों के शहर से होती है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Swatantra Dev Singh1

News State Conclave( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक बनारस की पहचान भारत की सांस्कृतिक राजधानी से होती है. सदियों से यह शहर हिंदुओं के धर्म और आस्था का केंद्र रहा है. शहर के रूप में बनारस की पहचान तंग गलियों और मंदिरों के शहर से होती है. धार्मिक कारणों से ही बनारस को 'मिनी इंडिया' कहा जाता है. देश के कोने-कोने से पूर्व से लेकर पश्चिम तो उत्तर से लेकर दक्षिण तक के लोग यहां निवास करते हैं. बनारस में बंगाल, महाराष्ट्र और दक्षिण के सभी राज्यों के लोगों का बनारस में मोहल्ला है. ऐसी मान्यता है कि बनारस भगवान शिव की नगरी है. बनारस को वाराणसी और काशी के नाम से भी जाना जाता है. न्यूज नेशन और न्यूज स्टेट के विशेष कार्यक्रम 'बनारस देखत हौ' में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि 2014 से पहले राजनीति में जातिवाद हावी थी, लेकिन 2022 के चुनाव में विकास के नाम पर वोट पड़ेंगे.  

Advertisment

Source : News Nation Bureau

news-state-conclave News Nation Conclave shahar Banaras 2021 Shahar Banaras Shahar Banaras Event Sahar Banaras 2021 sahar banaras
      
Advertisment