logo-image

शहाबुद्दीन जमानत मामला: गुरुवार को भी होगी सुनवाई

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने की याचिका पर गुरुवार को भी सुनवाई होगी। वहीं इस मामले में बुधवार को भी सुनवाई हुई।

Updated on: 28 Sep 2016, 04:02 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने की याचिका पर गुरुवार को भी सुनवाई होगी। वहीं इस मामले में बुधवार को भी सुनवाई हुई। इस दौरान वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने शहाबुद्दीन की जमानत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर शहाबुद्दीन जमानत पर बाहर रहेंगे तो इससे गवाहों की जान खतरे में पड़ सकती है।

दरअसल अपने तीन बेटों को खोने वाले चंदा बाबू और बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने की याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से पूछा है कि शहाबुद्दीन मामले में ट्रायल पर रोक क्यों हैं?

दो अलग-अलग मामलों में पटना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शहाबुद्दीन 10 सितंबर को भागलपुर जेल से रिहा हुआ था।