Advertisment

सांसद बर्क बोले, जहां रंग खेला जा रहा हो, उन स्थानों पर न जाएं मुसलमान

सांसद बर्क बोले, जहां रंग खेला जा रहा हो, उन स्थानों पर न जाएं मुसलमान

author-image
IANS
New Update
Shafiq ur

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

यूपी के सम्भल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने शबे बरात और जुमे की नमाज के मौके पर सभी लोग शांति बनाए रखे। उन्होंने खास तौर पर मुसलमानों से अपील की कि वह होली के रंग के समय घरों में रहें। उन स्थानों पर न जाएं, जहां रंग खेला जा रहा हो।

सपा सांसद बर्क ने आज यहां अपने एक बयान में मुसलमानों से सावधानी बरतने की अपील की। दरअसल, इस बार होली, जुमा की नमाज और शब ए बारात एक ही दिन पर पड़ा है। पुलिस प्रशासन से भी कहा वह अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखे ताकी अराजक तत्व माहौल को बिगाड़ न पाएं। सभी सौहार्दपूर्ण माहौल में अपने अपने पर्व मनाएं। सपा सांसद ने शब-ए-बारात और होली पर माहौल खराब न होने देने का हवाला देते हुए मुसलमानों से अपील कर डाली कि वे उधर न जाएं जहां हिंदू होली खेल रहे हों। कहा कि कहीं माहौल खराब न हो जाए इसलिए मुसलमान रंग खेल रहे लोगों के बीच न जाएं।

इसके चलते दो दिन पहले इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमेन खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह ने एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें एक दूसरे के धार्मिक जज्बात का ख्याल रखने और शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील के साथ उन मस्जिदों से जुमे की नमाज 30 मिनट आगे बढ़ाने की अपील की गई है जहां 12:30 बजे से एक बजे के बीच में जुमे की नमाज होती है।

शफीकुर्रहमान ने भी अपने ढंग से लोगों से शब ए बारात और होली का त्योहार सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की लेकिन ऐसा करते-करते वह बोल गए कि रंग के दौरान मुस्लिम समाज के लोग उन इलाके में जाने से परहेज करें जहां होली खेली जा रही हो। सांसद ने कहा कि इससे माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से अपील की कि शहर में त्योहार के दौरान निगरानी बनाए रखें ताकि कोई असामाजिक तत्व सक्रिय न हो सके।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि यह पर्व शांति व सद्भाव का संदेश देता है। आम जनता की भी जिम्मेदारियां होती हैं।वह इस पर्व को आपसी सद्भाव के साथ मनाएं। इस दिन दो पर्व साथ साथ रहेगे। ऐसे में अपनी जिम्मेदारियां भी ज्यादा होती हैं। सभी धर्म के प्रबुद्ध वर्ग व आम जन मानस आपसी मेल भाव का परिचय दें।एसपी चक्रेश मिश्र ने कहा कि होली व शबे बरात को लेकर पुलिस की चुस्त व्यवस्था है।शांति कमेटियों की बैठक भी थानों पर हो चुकी है। सभी लोग इस दिन शांति का संदेश देते हुए पर्व को मनाए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment