logo-image

शबाना आजमी का मोदी सरकार पर हमला, बोलीं- आलोचना करने वालों को देशद्रोही करार दे दिया जाता है

मशहूर फिल्म अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Updated on: 07 Jul 2019, 08:40 AM

नई दिल्ली:

मशहूर फिल्म अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा माहौल बन गया है कि यदि कोई सरकार की आलोचना करता है तो उसे देश-विरोधी करार दे दिया जाता है. शबाना आजमी शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं.

यह भी पढ़ें- भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, कहां आतंकवाद ही उसकी नीति

शबाना आजमी ने कहा, 'हमारे देश की बेहतरी के लिए यह आवश्यक है कि हम अपनी खामियों को इंगित करें. यदि हम नहीं करते हैं, तो हमारी स्थिति कैसे सुधरेगी ? लेकिन माहौल ऐसा है कि यदि हम सरकार की आलोचना करते हैं तो हमें देश-विरोधी करार दिया जाता है. हमें डरना नहीं चाहिए. किसी को भी उनके प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है.'

यह भी पढ़ें- कांग्रेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ली चुटकी, बोले- पता नहीं कौन है इस पार्टी का अध्यक्ष

इस अभिनेत्री ने आगे कहा कि हम गंगा-जमुनी तहजीब में पले और बढ़े हैं. हमें ऐसे हालात के सामने घुटने नहीं टेकने चाहिएय. शबाना ने कहा कि हमारा देश एक खूबसूरत देश है और देशवासियों को तोड़ने की कोई भी कोशिश देश के लिए ठीक नहीं होगी. उन्होंने कहा कि देश की कमजोरी बताने में कोई बुराई नहीं, बल्कि इससे देश की प्रगति होती है.

यह वीडियो देखें-