दिल्ली : जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम ने की घोषणा, 21 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद

दिल्ली : जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम ने की घोषणा, 21 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद

दिल्ली : जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम ने की घोषणा, 21 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद

author-image
IANS
New Update
Shaban Bukhari

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा। दिल्ली जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने ईद-उल-अजहा( बकरीद) 21 जुलाई को मनाने की घोषणा की।

Advertisment

दरअसल 12 जुलाई से इस्लामिक कैलंडर का अंतिम माह शुरू होने जा रहा है। यह माह जुल हिज्जा के नाम से जाना जाता है और इस्लाम में इसकी बहुत मान्यताएं है।

इस महीन में हज यात्रा अदा की जाती है वहीं इसके 10वें दिन बकरीद का त्योहार मनाया जाता है।

जामा मस्जिद के नायब शाही सयैद शाबान बुखारी ने रविवार रात घोषणा करते हुए कहा कि, ईद-उल-अजहा का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा।

वहीं रविवार को इस्लामी माह जिलहिज्जा का चांद कई जगहों पर देखा गया, हालांकि मौसम के चलते कई जगहों पर चांद दिखाई भी नहीं दिया।

दिल्ली के अलग अलग मस्जिदों के इमामों और मौलानाओं ने इस बात की पुष्टि कि की दिल्ली में बादल रहने के कारण चांद नहीं देखा जा सका है।

पिछले साल भी ईद कोरोना काल मे मनाई गई थी, वहीं इस बार भी कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है।

कोरोना से बचाव के कारण मस्जिद में नमाज अदा करने नहीं दी जा रही है। फिलहाल इस बार भी जल्द इस बात की घोषणा कर दी जाएगी कि लोगों को ईद के दिन नमाज कब और कहां अदा करनी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment