New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/08/79-SWARNMANDIR.jpg)
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कुछ महीने पहले स्वर्ण मंदिर में मुफ्त वाई-फाई देने की जो बात कही थी उसका काम पूरा कर लिया गया है। एसजीपीसी जल्द वाई-फाई सुविधा देने का औपचारिक एलान करने वाली है। सर्वोच्च गुरुद्वारा कमेटी छोटे होर्डिंग्स के माध्यम से इस का सुविधा प्रचार करेंगी।
Advertisment
एसजीपीसी की आईटी विंग ने कनेक्सन का परीक्षण पूरा कर लिया है। नए एसजीपीसी अध्यक्ष जल्द ही औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन करेंगे। हालांकि मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मंदिर परिसर के कुछ हिस्सों में ही मिलेगी।
एसजीपीसी के अधिकारी ने बताया, 'फ्री हाई-फाई सुविधा सराय, बाहरी क्षेत्र, प्लाजा, सूचना कार्यालय और मंदिर के अन्य स्थानों पर उपलब्ध होगा लेकिन गर्भगृह में उपलप्ध नहीं होगा।'
Source : News Nation Bureau