अमेरिका के टेनेसी राज्य में खराब मौसम और तूफान से सात लोगों की जान चली गई है। इसकी जानकारी राज्य के गवर्नर ने शनिवार को दी।
टेनेसी के गवर्नर बिल ली ने एक बयान में कहा, टेनेसी में गंभीर मौसम ने कई काउंटी को प्रभावित किया है, जिसके चलते बिजली कटौती, मलबे और संरचनात्मक क्षति हुई है। वहीं तूफान से 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ली के हवाले से बताया कि घायल लोगों और क्षतिग्रस्त संरचनाओं की संख्या अज्ञात है और नुकसान का आकलन जारी है।
परिणाम मैकनेरी काउंटी में दर्ज किए गए थे, जो दक्षिण-पश्चिम टेनेसी में स्थित है।
अमेरिका के दक्षिणी और मध्य-पश्चिमी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तूफान आने के बाद शनिवार दोपहर तक टेनेसी और अरकंसास और इलिनोइस सहित पांच अन्य राज्यों में कम से कम 21 मौसम संबंधी मौतों की सूचना मिली है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS