IMD ने पांच राज्यों में ऑरेंज अलर्ट किया जारी, चार दिनों तक चलेगी हीटवेव 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के लिए हीटवेव (Heat Wave) की स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
heatwave

heat wave ( Photo Credit : ani)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के लिए हीटवेव (Heat Wave) की स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आने वाले कुछ दिनों में इससे राहत के कोई आसार नहीं हैं. आईएमडी के अनुसार राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्‍तर भारत में गर्मी का प्रकोप है. तापमान भी 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है. यह स्थिति में आने वाले दिनों में  बरकरार रहेगी.  मौसम विभाग के अनुसार, 2 मई को आने वाले पश्चिमी विक्षोम उत्‍तर पश्चिम और मध्‍य भारत के  कुछ राहत दे जाएंगे. पूर्वोत्तर क्षेत्र केरल, तमिलनाडु के बड़े भाग में भारी बारिश हो रही है, लेकिन पूरा उत्‍तर भारत प्रचंड गर्मी झेल रहा है. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में फिलहाल कोई   राहत नहीं मिलेगी. यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है. हीट वेव के कारण शुक्रवार को भी पारा तेज रहेगा. 30 अप्रैल तक पारा 40 डिग्री से अधिक रहेगा.  

Advertisment

आईएमडी ने कहा कि 2 मई से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 2-4 मई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस वजह से 3 और 4 मई के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. भारत के बड़े भाग में लू चलेगी. 

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हीटवेव की स्थिति की भविष्यवाणी की है. इसके बाद यह खत्म हो जाएगी. 28-30 अप्रैल के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग भागों में लू चलेगी. 1-2 मई को भीषण लू रहेगी. विदर्भ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल में हीटवेव जारी रहेगी. आने वाले 3 दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

Weather in North India imd heat wave imd alert
      
Advertisment