जयललिता के निधन से मातम में डूबा पूरा देश, कई राज्यों में एक दिन के शोक का ऐलान

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद देश भर में शोक की लहर है। पूरा तमिलनाडु सदमें डूबा हुआ है

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद देश भर में शोक की लहर है। पूरा तमिलनाडु सदमें डूबा हुआ है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जयललिता के निधन से मातम में डूबा पूरा देश, कई राज्यों में एक दिन के शोक का ऐलान

शाम करीब 4:30 बजे जयललिता का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर किया जाएगा

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद देश भर में शोक की लहर है। पूरा तमिलनाडु सदमें डूबा हुआ है। जयललिता के निधन पर जहां तमिलनाडु में 7 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। वहीं पड़ोसी राज्य कर्नाटक और केरल में भी एक दिन का के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।

केंद्र सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया

Advertisment

68 साल की तमिलनाडु की कद्दावर मुख्यमंत्री रहीं जे जयललिता के निधन पर केंद्र सरकार ने भी एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस दौरान सभी सरकारी इमारतों पर झंडे को झुका दिया गया है।

बिहार में भी एक दिन का मनाया जाएगा शोक

6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री ने भी राज्य में एक दिन का शोक रखने की घोषणा की है। सीएम नीतीश कुमार ने जललिता के निधन पर दुख जताते हुए ट्विटर पर लिखा है कि 'तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी का निधन दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।'

उत्तराखंड में भी रखा जाएगा एक दिन का शोक

दक्षिण भारत की राजनीति में बड़ा प्रभाव रखने वाली अम्मा यानि की जयललिता के निधन पर उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार ने भी एक दिन के राजकीय शोक रखने की घोषणा की है।

बीती रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल करीब 11.30 बजे सीएम जे जयललिता ने आखिरी सांस ली। मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे जयललिता का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर किया जाएगा।

Bihar Uttarakhand delhi kerala Karnataka Tamil Nadu CM jayalalithaa Modi Gov जयललिता का निधन
Advertisment