logo-image

मध्यप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अफसरों के हुए तबादले

मध्य प्रदेश में एक और प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के नौ अधिकारियों के तबादले किए गए है.

Updated on: 07 Feb 2019, 06:50 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में गुरुवार को एक और प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के नौ अधिकारियों के तबादले किए गए है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सलीना सिह को उच्च शिक्षा अपर मुख्य सचिव, एस.एन. मिश्रा को अनुसूचित जाति कल्याण का प्रमुख सचिव, प्रमोद अग्रवाल को श्रम विभाग और तकनीकी शिक्षा का प्रमुख सचिव बनाया गया है. 

और पढ़ें| PM मोदी: महागठबंधन का महामिलावट कोलकाता में संभव दिल्ली में नहीं

इसी तरह संजय दुबे को नगरीय प्रशासन एवं मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड का प्रमुख सचिव, संजय शुक्ला को स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का प्रमुख सचिव, हरिरंजन राव को पर्यटन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. इसके अतिरिक्त दीपाली रस्तोगी को जनजातीय कार्य विभाग का प्रमुख सचिव, उमाकांत उमराव को ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी और रवींद्र कुमार मिश्रा को नर्मदापुरम संभाग का संभागायुक्त बनाया गया है.