दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
विशेष पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, नई दिल्ली, दीपेंद्र पाठक ने आईएएनएस को बताया कि हमने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि स्थिति अब शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।
हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही शोभा यात्रा को लेकर शनिवार शाम उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भीषण झड़प हुई थी।
जिस इलाके में झड़प हुई वह अभी भी भारी पुलिस सुरक्षा घेरे में है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS