/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/14/karnataka-81.png)
कर्नाटक में प्रसाद खाने से 5 लोगों की मौत (ANI)
कर्नाटक के चामराजनगर में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसमें 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरम्मा मंदिर में पूजा के बाद प्रसाद न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बांटा गया था, जिसे खाने के बाद श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ने लगी. प्रसाद खाने के बाद श्रद्धालु फूड पोइज़निंग का शिकार हो गए. चामराजनगर एसपी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने इस ख़बर की पुष्टि की. इस खबर के फैलते ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
#Visuals from Karnataka: 5 people dead and 72 hospitalised, including 12 in critical condition, after consuming prasad in Chamarajanagar. pic.twitter.com/6BFk1FZKSg
— ANI (@ANI) December 14, 2018
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने अस्पताल में भर्ती लोगों का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे.
Mysuru: Karnataka CM HD Kumaraswamy meets people who were hospitalised after they consumed prasad in Chamarajanagar today. 11 people have died in the incident and around 66 are undergoing treatment pic.twitter.com/UkQmCBxXbs
— ANI (@ANI) December 14, 2018
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
Karnataka CM: Concerned program officer is monitoring calls at 108 call centre & coordinating services of ambulances. Commissioner has instructed ADC Mysore to provide services of private ALP ambulances.2 senior officers are on way from state HQ to coordinate&supervise activities https://t.co/RtHJomtT29
— ANI (@ANI) December 14, 2018
प्रिंसिपल सेक्रटरी और कमिश्नर मंड्या और मैसूर में डीएचओ को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री कुमार स्वामी ने आगे कहा, 'संबंधित अधिकारी 108 कॉल सेंटर और एम्बुलेंस सेवा का प्रबंध कर रहे हैं. कमिश्नर ने एडीसी मैसूर को निजी एएलपी एम्बुलेंस की सेवाएं देने के निर्देश दिए है.' कर्नाटक सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. राज्य सरकार अस्पताल में भर्ती लोगों के इलाज में मदद करेगी.