Advertisment

कर्नाटक में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत, 72 अस्पताल में भर्ती, CM ने पांच लाख मुआवजे का ऐलान किया

कर्नाटक के चामराजनगर में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कर्नाटक में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत, 72 अस्पताल में भर्ती, CM ने पांच लाख मुआवजे का ऐलान किया

कर्नाटक में प्रसाद खाने से 5 लोगों की मौत (ANI)

Advertisment

कर्नाटक के चामराजनगर में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसमें 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरम्मा मंदिर में पूजा के बाद प्रसाद न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बांटा गया था, जिसे खाने के बाद श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ने लगी. प्रसाद खाने के बाद श्रद्धालु फूड पोइज़निंग का शिकार हो गए. चामराजनगर एसपी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने इस ख़बर की पुष्टि की.  इस खबर के फैलते ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने अस्पताल में भर्ती लोगों का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

प्रिंसिपल सेक्रटरी और कमिश्नर मंड्या और मैसूर में डीएचओ को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री कुमार स्वामी ने आगे कहा, 'संबंधित अधिकारी 108 कॉल सेंटर और एम्बुलेंस सेवा का प्रबंध कर रहे हैं. कमिश्नर ने एडीसी मैसूर को निजी एएलपी एम्बुलेंस की सेवाएं देने के निर्देश दिए है.' कर्नाटक सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. राज्य सरकार अस्पताल में भर्ती लोगों के इलाज में मदद करेगी.

temple prasad Karnataka Chamarajanagar
Advertisment
Advertisment
Advertisment