New Update
यूपी के बांदा में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयई जबकि पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी. फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का काम जारी है. इससे पहले दिसंबर में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका हुआ था. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. धमाका इतना जबरदस्त था कि दो मंज़िला इमारत ढह गयी थी. इस हादसे में लाशें बिखरी हुईं थी और कई दूर तक शरीर के टुकड़े जाकर गिरे थे.
Advertisment
Source : News Nation Bureau