दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर को एयर इंडिया का सर्वर खराब हो जाने के कारण कई फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हो गई।
एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि दोपहर 1.30 से 2.30 के बीच एयर इंडिया की देशभर में चलने वाली सभी फ्लाइट्स सर्वर डाउन होने के कारण प्रभावित हो गई। हालांकि अब सर्वर की खराबी को ठीक कर लिया गया है और सभी फ्लाइट्स सुचारू रूप से उड़ान भर रही है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस समस्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'हमारा सर्वर डाउन हो गया था, हालांकि अब वापस से ठीक काम कर रहा है। हम उड़ानों की देरी को कम करने की कोशिश कर रहे है।
इस तकनीकी खराबी के कारण अधिक से अधिक 23 फ्लाइट्स प्रभावित हुई। जिसके कारण सैंकड़ों की संख्या में यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
इसे भी पढ़ें: बुखारी की हत्या के हवाले BJP MLA ने कश्मीरी पत्रकारों को दी चेतावनी
Source : News Nation Bureau