राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे जनता दल-सेक्युलर के सात विधायक

जेडीएस से इस्तीफा देने वाले सभी सात विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे। शनिवार को सातों विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

जेडीएस से इस्तीफा देने वाले सभी सात विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे। शनिवार को सातों विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे जनता दल-सेक्युलर के सात विधायक

कर्नाटक में रोड शो करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- inc.in)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में विधायकों के पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज राहुल गांधी की मौजूदगी में जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) से इस्तीफा देने वाले सभी सात विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे।

Advertisment

शनिवार को सातों विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

बताया जा रहा है कि सातों विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाला था। राहुल गांधी की मौजूदगी में यह सभी आज ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

राहुल फिलहाल कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं। बताया जा रहा है कि सभी सातों विधायक प्रदेश जेडीएस अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी से नाराज चल रहे थे।

राज्य में जेडीएस के कुल 37 विधायक हैं। विधानसभा में कुल 225 सीटे हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 113 सीटें चाहिए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे कांग्रेस के सात विधायक
  • राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में डाला था वोट

Source : News Nation Bureau

Karnataka rahul gandhi congress Mysuru JDS
Advertisment