शाहनवाज हुसैन ने वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष को लताड़ा, बोले- 'ये सिर्फ डर फैलाने की राजनीति'
शादी के 6 महीने बाद दोबारा दुल्हन बनी अनुराग कश्यप की बेटी, शेयर की व्हाइट वेडिंग की फोटोज
हारकर भी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की अकड़ नहीं हुई कम, बोले- 'उन्हें पता था कि इसका फायदा कैसे उठाना है'
‘वसुधा’ के एक्शन सीन निभाने की प्रेरणा कुंवर विक्रम सोनी को 'किल' से मिली
शिवराज सिंह चौहान की मंशा मोहन यादव सरकार को अस्थिर करने की : जीतू पटवारी
फेल हो चुके कांग्रेस नेता मुझे ज्ञान देने के बजाय अपनी शर्मनाक स्थिति पर ध्यान दें : कंगना रनौत
महाराष्ट्र: मंत्री बावनकुले बोले, 'दूसरे राज्यों के लोगों संग बदसलूकी ठीक नहीं'
वाणी कपूर की बेबाक राय, 'फिल्मों में महिला कलाकारों की भूमिका सीमित, ओटीटी पर असली मौका'
माही के घर के बाहर पहुंचे फैंस, केक काटकर मनाया जन्मदिन

दशहरे के शुभ अवसर पर यहां छाया मातम, बुझ गए देश के 12 चिराग

राजस्थान में 7 लोगों की मौत हो गई, मध्य प्रदेश के देवास में 5 लड़के नदी में नहाने गए थे

राजस्थान में 7 लोगों की मौत हो गई, मध्य प्रदेश के देवास में 5 लड़के नदी में नहाने गए थे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दशहरे के शुभ अवसर पर यहां छाया मातम, बुझ गए देश के 12 चिराग

नदी में डूबने से मौत, मौके पर मौजूद ग्रामीण( Photo Credit : ANI)

विजयादशमी की धूम पूरे देश में हैं. लेकिन यह दिन मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए अच्छा साबित नहीं हूआ. मंगलवार को 12 घरों में अंधकार छा गया. मध्य प्रदेश में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं राजस्थान में 7 लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश के देवास में 5 लड़के नदी में नहाने गए थे. इस दौरान सोककछ में नदी में पाचों बच्चों की मौत हो गई. नहाने के दौरान 5 बच्चे डूब गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- VIDEO: टोंक में राम बारात के दौरान दो गुट भिड़े, चलीं लाठियां, हुआ पथराव, भारी पुलिस बल तैनात

वहीं राजस्थान में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गए 7 लोगों की मौत हो गई. राजस्थान के धौलपुर में पारबती नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे. इस दौरान 7 लोगों की मौत हो गई. नदी में 7 लोग डूब गए. खुशी का यह दिन मातम में बदल गया. हर कोई इस दिन खुशी मना रहे हैं. लेकिन 12 घरों में अंधकार छा गया. नदी में डूबने से कुल 12 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं रावण के मुख से निकले वो आखिरी शब्द, जीवन में आज भी फिट बैठती है

कुल 12 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. देश के 12 चिराग बुझ गए. परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. शव को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. नदी के किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई. लोग नदी किनारे पहुंच रहे हैं. शव को नदी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. ग्रामीणों में शोक की लहर है. सभी का आंखें नम हैं.

madhya-pradesh rajasthan death Dussehra Durga Pooja
      
Advertisment