Advertisment

झारखंड के कोयलांचल में टेरर फंडिंग मामले में सात नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार जब्त

झारखंड के कोयलांचल में टेरर फंडिंग मामले में सात नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार जब्त

author-image
IANS
New Update
Seven naxalite

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

झारखंड के खलारी-पिपरवार कोयलांचल में नक्सलियों के टेरर फंडिंग नेटवर्क के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चतरा जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के सब जोनल कमांडल अनूप उर्फ छोटू राम सहित सात हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, देशी कट्टा, दो दर्जन कारतूस, 98 हजार रुपये, बोलेरो जीप, मोटरसाइकिल और नक्सली संगठन के पर्चे सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा के एसडीपीओ शंभु सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पिपरवार और सिमरिया थाना क्षेत्र से इन्हें गिरफ्तार किया। इन नक्सलियों ने एक सप्ताह पूर्व पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में कोल व्यवसायी के घर फायरिंग की थी। इलाके के कई व्यवसायियों, ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों से रकम की मांग की गई थी। संगठन का सब जोनल कमांडर अनूप लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के कोसमाही साइडिंग पर कोयला व्यवसायी दिलशेर खान की हत्या व अन्य नक्सल मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ चतरा और लातेहार के विभिन्न थाना क्षेत्र में आठ मामले दर्ज हैं। इसके अलावा जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सुनील उरांव, नंदलाल मुंडा, अर्जुन मानकी, चिरंजीवी कुमार, संजय भुइयां और वीरेद्र उरांव शामिल हैं। चतरा एसपी राकेश रंजन ने बताया कि इन नक्सलियों ने क्षेत्र के कई कोल व्यवसायियों और ठेकेदारों को व्हाट्सएप कॉल के जरिए रकम की मांग की थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment