Advertisment

मेघालय में भूस्खलन से अबतक 7 लोगों की मौत, राज्य में हो रही है भारी बारिश

मेघालय के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंची है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मेघालय में  भूस्खलन से अबतक 7 लोगों की मौत, राज्य में हो रही है भारी बारिश

मेघालय में भूस्खलन से 7 लोगों की मौत

Advertisment

मेघालय में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर सात पहुंच गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंची है।

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के अधिकारी मेरिनपोले संगमा ने  बताया कि री-भोई जिले के थारिया इलाके में लापता हुई महिला का शव रविवार को मलबे से मिलने के बाद मरने वालों की संख्या सात हो गई।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के बाद एसडीआरएफ कर्मियों ने पांच शव बरामद किए थे, जबकि अन्य नौ घायल थे। पीड़ितों में ज्यादातर मजदूर थे।

ये भी पढ़ें: एसोचैम की जीएसटी को टालने की मांग, अरुण जेटली को लिखा खत

एक अन्य हादसे में पूर्व खासी पहाड़ी जिले के लाड किनटोंग इलाके में भूस्खलन में एक बच्ची की मौत हो गई। आइरिशा सोहटुन को कीचड़ से निकाला गया, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: राजस्व सचिव अधिया ने जीएसटी लागू करने की समयसीमा बढ़ाने की खबरों को किया खारिज

HIGHLIGHTS

  • मेघालय में भूस्खलन से 7 लोगों की मौत
  • लापता लोगों की खोज जारी

Source : IANS

7 die in meghalaya Meghalaya tharia village rescue and restoration
Advertisment
Advertisment
Advertisment