हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में गोबिंद सागर झील में सोमवार को पंजाब के सात लोग नहाने के दारौन डूब गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। डूबने वालों की उम्र 16 से 18 साल के बीच थी।
पंजाब से आए 11 सदस्यीय समूह का हिस्सा थे, जो मोहाली जिले के बनूर से घूमने के लिए झील पर आया था। घटना दोपहर करीब 3.40 बजे की है, जब एक व्यक्ति डूबने लगा और दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की। हालांकि, चार तैराक सुरक्षित लौटने में सफल रहे।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अंद्रोली गांव में हुई घटना पर दुख जताया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गोताखोरों ने शवों को निकाल लिया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS