/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/10/40-kanpuraccident.jpg)
इस दुर्घटना में 7 बैंककर्मियों समेंत वैन ड्राइवर की मौत हो गई।
कानपुर के हमीरपुर क्षेत्र में एक कंटेनर ट्रक और वैन के बीच टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई। इस जानलेवा टक्कर में मरने वालों में 7 बैंक कर्मचारी और एक ड्राइवर थे। दरअसल ये दोनों वाहन टक्कर के बाद सड़क किनारे एक पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। लोगों का कहना है कि अगर ट्रक वैन के ऊपर नहीं गिरता तो सभी बैंक कर्मियों की जान बच सकती थी।
करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कंटेनर को हटाकर शवों को निकाला गया। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये सभी लोग 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद देर रात बैंक में काम कर रहे थे और सुबह घर वापस लौट रहे थे। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के मुताबिक कंटेनर वैन को घसीटते हुए गड्ढे में जा गिरी। इस बीच कंटेनर वैन के ऊपर गिरा, जिससे वैन दब गई और सभी की मौत हो गई।
Source : News Nation Bureau